Career in 3D for Civil Engineers

सबसे पहले तो ये समझते है की सिविल इंजीनियर थ्रीडी करियर में कौनसे काम करते है?

  • घर का थ्रीडी फ्रंट एलिवेशन,
  • ईमारत का वाकथ्रू वीडियो,
  • थ्रीडी मॉडल तैयार करना (फर्नीचर, दरवाजे, खिड़की आदि)

थ्रीडी काम के लिये कौनसे सॉफ्टवेयर सिखने चाहिये?


क्या थ्रीडी करियर में कमाई है?

एक थ्रीडी ड्राइंग को पूरा करने के लिये आपको कमसे कम तीन दिन का समय लगता हैl ये काम पूरा करने के लिये आपके पास कमसे कम GTX Laptop होना चाहिये. आज की तारीख में GTX Laptop की कीमत: CLICK HERE TO CHECK GTX LAPTOP PRICE. अब इतना समय और खर्चा करने के बाद अगर आपको उस एक ड्राइंग के कमसे कम ६०००/- रूपये मिल रहे है तो ठीक हैl लेकिन अगर आपके यहाँ लोग आपको एक थ्रीडी ड्राइंग के ६०००/- रूपये भी नहीं दे रहे है, तो फिर आप को ये करियर सिर्फ परेशान ही करेगाl इस का कारन यह है की, आप सिर्फ थ्रीडी करियर पर आपका घर नहीं चला सकतेl


मुझे क्या करना चाहिये?

अगर आपको लोग थ्रीडी ड्राइंग के कम पैसे देते है; फिर भी आपको थ्रीडी ड्राइंग सीखनी हैl थ्रीडी ड्राइंग आपकी एक स्किल होनी चाहिये; बस आपको इस पर पूरी तरह से निर्भर नहीं होना हैl

No comments