क्या आपको BPMS TP Client सीखना चाहिये?

        अगर आप महाराष्ट्र में बिल्डिंग परमिशन ड्राइंग (CONSTRUCTION SUBMISSION DRAWING) सबमिट करना चाहते है, तो आज की तारीख में यह काम करने के लिये आपको BPMS TP Client सीखना जरुरी है l  पर एक समस्या है, अगर आपको BPMS TP Client सीखना है तो महाराष्ट्र सरकार के द्वारा संचालित BPMS पोर्टल (वेबसाइट) पर आपको सम्पूर्ण जानकारी नहीं मिलेगी l आप और मुझ जैसे इंजीनियर को BPMS TP Client सीखने में कोई अड़चन ना जाये इस लिये सरकारने कंपनी की औरसे BPMS इंजीनियर की नियुक्ति की l अब इन नियुक्त BPMS इंजीनियर का काम है की, BPMS TP Client में कोई भी समस्या आये तो REGISTERED ENGINEER और ARCHITECT को मदत करे l


        लेकिन ज्यादातर जगह पर यही देखा गया है की: BPMS इंजीनियर आपसे कहते है की, "मैं आपको ये BPMS TRACING सीखा नहीं सकता; लेकिन आपकी केस अपलोड करके दे सकता हूँ और इस काम के XYZ रुपये आपको फी की तरह मुझे देने है l" अब मुझे पता नहीं BPMS इंजीनियर की क्या मज़बूरी है की वो REGISTERED ENGINEER और ARCHITECT को मदत करना पसंद नहीं करते? (यह सभी BPMS इंजीनियर की बात नहीं है) लेकिन आजकी यही वास्तविकता है l जो सभी REGISTERED ENGINEER और ARCHITECT को मान्य करनी है l

        फिर भी मन में एक प्रश्न आता है की, "तो क्या अब मैं काम करना बंद कर दू?" देखिये अब ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है: अगर आप चाहे तो इंटरनेट पर वीडियो से या फिर बहार किसी क्लास से BPMS TRACING सिख सकते है l इस में आपका समय और पैसा खर्च होगा l या फिर दूसरा रास्ता है की, ठीक है आप किसी औरसे BPMS TRACING का काम करवा सकते है l एक बात आपको समझनी है की, BPMS TRACING एक स्किल है अगर ये स्किल आपके पास नहीं है; तो आप ये काम किसी औरसे भी करवा सकते है और इसे में आपका समय बचेगा l यही बचा हुआ समय आप आपके दूसरे केस पर दे सकते है l इसी कारन BPMS TRACING का भूत बनाने की कोई जरुरत नहीं है l

        आप BPMS TRACING सिखने का प्रयास जरूर कीजिये (BPMS TRACING से जुड़े मेरे वीडियो: Click Here to Watch Playlist of BPMS TP CLINET by Er. Suraj Laghe) लेकिन केवल एक साल के अंदर BPMS TRACING सिख सके तो ठीक नहीं. अन्यथा सिर्फ BPMS TRACING सिखने में ही समय बर्बाद हो गया; तो सिविल इंजीनियर कब बनोगे?

No comments