Age Limit for Registered Engineer - नगर पालिका / महानगर पालिका रजिस्टर्ड इंजीनियर लाइसेंस

रजिस्टर्ड इंजीनियर लाइसेंस का क्या महत्व है?

i) बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन परमिशन का नक्शा बनाना, ( परमिशन का नक्शा कैसे बनाते है? )
ii) सब डिवीज़न परमिशन का नक्शा बनाना, ( सब डिवीज़न नक्शा कैसे बनाते है? )
iv) बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन से जुड़े सर्टिफिकेट देना l

अगर आपको नगर पालिका / महानगर पालिका में रजिस्टर्ड इंजीनियर लाइसेंस के लिये अप्लाई करना है तो, Building Bye Laws (Download Building Bye Laws) के अनुसार आपको किसी भी प्रकार की ऐज लिमिट का बंधन नहीं हैl

आपको सिर्फ निचे दिये गये सभी डाक्यूमेंट्स के साथ ऑनलाइन / ऑफलाइन एप्लीकेशन सबमिट करना है:

  1. Degree / Diploma of Civil Engineering,
  2. Experience certificate only for Diploma holders,
  3. Identity Proof. Ex. Adhar Card.
  4. Application For Engineer Licence for Municipality (Download Now) or Affidavit Format Engineer and Supervisor Licence (Download Now)
रजिस्टर्ड इंजीनियर लाइसेंस के लिये आपकी उम्र पर ध्यान नहीं दिया जाताl यदि आपके डॉक्युमेंट्स में कोई कमी नहीं है तो, आपको नगर पालिका / महानगर पालिका दिया जायेगाl


No comments