ये सपोर्ट नहीं धोका है

 अगर आप आपके बेटे/बेटी को एक कांट्रेक्टर बनाना चाहते है, सपोर्ट करना चाहते है तो: PWD, ZP कॉन्ट्रैक्ट के बारे में आपको सब पता होना चाहिये l जैसे की, Documents, Process, राजनीतिक पहचान, अधिकारियों के साथ पहचान आदि l तभी आप उसके आधार (सपोर्ट) बन सकते है l


अन्यथा, "जा पढ़ाई कर इंजिनिअर बन, लाइसेन्स निकाल और साहब से मिल l उनसे Documents पूछ, उनसे Process पूछ और अपना बिजनेस शुरू कर l मैं तुझे पैसा देता हूँ l" इसे सपोर्ट नहीं; धोका कहते हैं l

'आपका बेटा Engineering पढा है Contactorship नहीं l' और यदि आप ये नहीं कर सकते; तो पहले उसे किसी अच्छे सरकारी नौकरी के लिये पढ़ाई करने दीजिये l अगर इस प्रयास में वो नाकाम होता है तो; उसे किसी कंपनी में काम करने दीजिये l लेकिन, आपके अधूरे ज्ञान के भरोसे उसे: "तू कांट्रेक्टर बन, मैं हूँ तेरे साथ" ये बोलकर उसका जीवन बर्बाद मत कीजिये l

दोस्तों आपको, आपका 'गॉड फादर' क्या सच में काबिल है? ये जानकर ही आगे बढ़ना है l अन्यथा, एक बार आप आगे आ गये, तो फिरसे शुरू करना होगा l और अब वक्त की कमी के कारन ये आसान नहीं होगा l  धन्यवाद l

No comments